Holistic knowledge of Indian Culture is consolidated in Bhagwad Geeta. The upanishadas are sequel of Vedas and Bhagwad Geeta is zist of upanishadas. Geeta is the beautiful expression of yogic science explained by Lord Shrikrishna himself who is known as Yogeshwar.
That is the reason this Holy book has been translated in many languages across the world. Gandhiji. Lokmanya Tilak, Aurobindo, Savarkar, Chapekar and many other freedom fighters and leaders got inspiration from Geeta and considered it as their true guide.
Obviously even today many people desire to read, recitate, understand and follow Bhagavad Gita. This difficult job in absence of right resources is being made easy by Geeta Pariwar with the help of this web site. We are sure that this portal will serve as a helpful medium to help people to learn and understand Bhagwad Geeta.
Truely yours, In service of Bharatmata, Swami Govindadev Giri
प्रिय गीता प्रेमी मित्रों,
भारतीय संस्कृति का समग्र ज्ञान भगवद्गीता में समाहित है। वेदों का विस्तार है उपनिषद और भगवद्गीता उपनिषदों का सार है। योगेश्वर श्रीकृष्ण द्वारा की गई योगशास्त्र की शोभायमान और सुंदर अभिव्यक्ति है भगवद्गीता! यही कारण है कि इस महान ग्रंथ का विश्व की अनेक भाषाओं में अनुवाद किया गया। लोकमान्य तिलक, ऋषि अरविंद, महात्मा गाँधी, वीर सावरकर, चाफेकर बंधु जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने भगवद्गीता से प्रेरणा प्राप्त की और इन सभी ने गीता को ही अपना वास्तविक मार्गदर्शक माना।
हजारों वर्षों से भगवद्गीता करोड़ों लोगों के लिए आस्था और जिज्ञासा का केंद्र बना हुआ है। अनगिनत लोग आज भी गीता पढ़ना, समझना और कंठस्थ करना चाहते हैं। लेकिन कैसे करें यह समझ नहीं पाते। कठिन लगने वाले इस कार्य को इस संकेतस्थल अर्थात वेबसाइट के माध्यम से गीता परिवार ने सरल और सुगम कर दिया है। मुझे विश्वास है कि यह संकेतस्थल हजारों-लाखों लोगों के लिए गीता कंठस्थ करने और समझने का एक उपयोगी माध्यम सिद्ध होगा।
भारतमाता की सेवा में.. आपका स्वामी गोविंददेवगिरि
About Geeta Pariwar
Geeta Pariwar was founded in the year 1986 by HH Swami Shree Govind dev Giriji Maharaj to impart value education among the children.
Geeta Pariwar today has its activities in 21 States and about 5 lakh children are given value education.